कोरोना काल में मंद पड़ी अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे रफ़्तार पकड़ने लगी है। वित्त मंत्रालय द्वारा जारी जीएसटी संग्रहण के आंकड़े इस बात का संकेत कर रहे हैं।
सितंबर महीने में सकल जीएसटी राजस्व संग्रह 95,480 करोड़ रुपये रहा, जिसमें सीजीएसटी 17,741 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 23,131 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 47,484 करोड़ रुपये और उपकर 7,124 करोड़ रुपये शामिल हैं।
सरकार ने नियमित निपटान के रूप में आईजीएसटी से 21,260 करोड़ रुपये के सीजीएसटी और 16,997 करोड़ रुपये के एसजीएसटी का निपटारा किया। सितंबर, 2020 महीने में नियमित निपटारे के बाद केन्द्र और राज्य सरकारों ने सीजीएसटी के लिए कुल 39,001 करोड़ रुपये और एसजीएसटी के लिए 40,128 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया।
बीते साल के समान महीने की तुलना में सितंबर 2020 में जीएसटी राजस्व 4 प्रतिशत अधिक रहा। बीते साल समान महीने की तुलना में सितंबर 2020 के दौरान आयातित वस्तुओं से राजस्व 102 प्रतिशत और घरेलू लेनदेन से राजस्व 105 प्रतिशत रहा।