केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बुधवार को जेईई मेंस की परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है।
जेईई मेंस की परीक्षा अगले साल से परीक्षा चार बार आयोजित की जाएगी। पहली परीक्षा फरवरी में आयोजित होगी। इसके बाद क्रमशः मार्च, अप्रैल और मई में परीक्षा का आयोजन किया जायेगा।
परीक्षा का पहला सत्र 23 से 26 फरवरी 2021 से होगा। परीक्षा के परिणामों की घोषणा परीक्षा की आखिरी तारीख से चार से पांच दिनों के भीतर की जाएगी।
शिक्षा मंत्री पोखरियाल ने बताया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने निर्णय लिया है कि कुल 90 सवाल होंगे, जिनमें से छात्रों को किन्हीं 75 सवालों का हल करना होगा। बाकी बचे 15 सवालों में से कोई नेगाटिव मार्किंग भी नहीं की जाएगी। मेरिट लिस्ट या रैंकिंग छात्र के सबसे अच्छे स्कोर पर तैयार की जाएगी।
नई शिक्षा नीति को देखते हुए जेईई मेंस 2021 परीक्षा 13 भाषाओं हिंदी, अंग्रेजी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में होगी।
शिक्षा मंत्री निशंक ने बताया कि परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड में होगा, जबकि बी. आर्क की परीक्षा ऑफलाइन मोड में ली जाएगी।
उन्होंने बताया कि उम्मीदवार जेईई मेंस 2021 के लिए ऑनलाइन मोड के माध्यम से केवल 16 दिसंबर 2020 से 16 जनवरी 2021 के बीच आवेदन कर सकते हैं। फीस का भुगतान 17 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन किया जा सकता है। शुल्क का भुगतान एक ही समय में सभी 4 सत्रों के लिए किया जा सकता है।
Keeping in mind the various suggestions/requests received from aspirants of JEE Mains across the nation, it has been decided to conduct JEE Mains 4 times in a year (Feb, March, April, & May). I announced the dates for the same today.
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) December 16, 2020