चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल और उड़ीसा के उप चुनावों की तारीखों की घोषणा कर दी है। बंगाल में 30 सितंबर को उपचुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे। वोटों की गिनती 3 अक्टूबर को की जाएगी और इसी दिन नतीजे घोषित किये जायेंगे।
चुनाव आयोग ने 30 सितंबर को पश्चिम बंगाल के भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव कराने का फैसला किया है। इसी तारीख को पश्चिम बंगाल के समसेरगंज, जंगीपुर और पिपली (ओडिशा) में भी उपचुनाव होंगे।
उल्लेखनीय है कि पिछले कई महीनों से ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस चुनाव आयोग से चुनाव कराने की मांग कर रही थी, जिसके बाद आज केंद्रीय चुनाव आयोग ने यह फैसला लिया है।