मुरैना (हि.स.)। मार्च का महीना होने से विद्युत की बकाया राशि वसूलने का अभियान सहायक यंत्री पी एस यादव, कनिष्ठ यंत्री मुकेश मिश्रा के निर्देशन में चल रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को चले अभियान में बकायादारों से 3 लाख 63000 हजार वसूले गए। वहीं 42 कनेक्शन भी काटे गए।
जौरा नगर में मंगलवार को विद्युत विभाग की बकाया वसूली टीम के अभियान चलाया गया। इस दौरान विद्युत विभाग के मनोज कुमार जाटव, घनश्याम सिकरवार, भारत मीना, अमरकांत शर्मा, मनोज सविता, हरिओम कुशवाह, ऋषिकेश कुशवाह, सचिन कुमार, अलीमुद्दीन एहसान खान, ब्रजमोहन धाकड़ सहित अन्य कर्मचारियों द्वारा जौरा नगर के लगभग 7600 गैर घरेलू एवं घरेलू उपभोक्ताओं से विद्युत की लगभग बकाया राशि 32 करोड़ को वसूलने का अभियान श्री कृष्ण मंदिर रोड, बनिया पड़ा, डाकखाना रोड, इस्लामपुर रोड, पुराना जौरा, एमएस रोड, चंद्रशेखर आजाद रोड सहित अन्य गली मोहल्ले में अभियान चलाया। इस दौरान 42 उपभोक्ताओं के बकाया राशि जमा नहीं करने पर उनके कनेक्शन विच्छेद की भी कार्यवाही की गई। शाम तक वसूली टीम ने बकाया दरों से 3 लाख 63000 हजार रूपये की वसूली की।