Thursday, November 28, 2024
Homeखेलबिजली कर्मियों को नहीं मिलेगा अवकाश, इस महीने हर दिन करना होगा...

बिजली कर्मियों को नहीं मिलेगा अवकाश, इस महीने हर दिन करना होगा राजस्व संग्रहण, खुले रहेंगे बिल भुगतान केन्द्र

बिजली कर्मचारी वित्तीय वर्ष के अंतिम महीने के बाकी दिनों में अवकाश के लिए तरस जायेंगे, क्योंकि राजस्व संग्रहण के लिए बिजली कंपनी प्रबंधन ने सभी अवकाश निरस्त कर दिए हैं।

मध्य प्रदेश की बिजली कंपनी मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यक्षेत्र के अंतर्गत शनिवार 16 मार्च एवं रविवार 17 मार्च को बिल भुगतान केन्द्र सामान्य कार्य दिवसों की तरह कार्य करते रहेंगे। इसी तरह शनिवार 23 मार्च और रविवार 24 मार्च को भी भुगतान केन्द्र पर बिजली बिल जमा हो सकेंगे। वहीं शुक्रवार 29 मार्च गुडफ्रायडे, शनिवार 30 मार्च तथा रविवार 31 मार्च को भी बिजली बिल भुगतान केन्द्र खुले रहेंगे।

भोपाल शहर वृत्त के अंतर्गत चारों शहर संभाग यथा पश्चिम, पूर्व, दक्षिण तथा उत्तर संभाग के अंतर्गत सभी जोनल कार्यालय और दानिश नगर, मिसरोद, मण्डीदीप में बिल भुगतान केन्द्र अवकाश के दिन भी सामान्य कार्य दिवस की तरह खुले रहेंगे।

बिजली उपभोक्ताओं से अपील है कि वे राजधानी के जोनल आफिस में पीओएस मशीन से कैश के जरिए बिल भुगतान तथा ऑनलाइन माध्यम से भी बिल भुगतान कर सकते हैं। कंपनी ने यह भी निर्देश दिए हैं कि कंपनी कार्यक्षेत्र के सभी 16 जिलों में बिजली वितरण केन्द्र एवं बिल भुगतान केन्द्र अवकाश के दिनों में भी खुले रहेंगे। इसके लिए सभी मैदानी महाप्रबंधकों को निर्देशित किया गया है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर