अति भीषण चक्रवाती तूफान ताउते गोवा के तट से टकरा गया है, जिसके बाद वहां पर भारी बारिश शुरू हो गई है। गोवा से टकराये तूफान ताउते का असर मौसम में दिखाई पडऩे लगा है, गोवा तट से टकराने के बाद राज्य में तेज बारिश हो रही है।
वहीं मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार चक्रवाती तूफान के असर वाले राज्यों में भारी बारिश के कारण जानमाल को नुकसान पहुंचा है। अभी तक केरल में 2 और कर्नाटक में 4 लोगों की मौत हो गई है।
वहीं भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि अति भीषण चक्रवाती तूफान ताउते पिछले 3 घंटे में और तेज हो गया है। इन्सैट-3डी उपग्रह से प्राप्त इमेज को देखने से पता चलता है कि चक्रवात की आंख अब स्पष्ट रूप से देखी गई है।
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती तूफान ताउते आज सुबह 8:30 बजे पूर्वी मध्य अरब सागर पर केंद्रित है, जो पणजी गोवा से लगभग 120 किमी, मुंबई से 420 किमी और वेरावल गुजरात से 660 किमी दूर था।