केंद्र सरकार के आयकर विभाग ने इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की अंतिम तिथि तीन महीने आगे बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दी है। इनकम टैक्स पोर्टल में खराबी के कारण रिटर्न दाखिल करने वालों को लगातार परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
वहीं सरकार की फटकार के इनकम टैक्स पोर्टल बनाने वाली आईटी कंपनी इंफोसिस की टीम भी लगातार सुधार कार्य में लगी हुई है। हालांकि इस बात का अंदाजा पहले से लगाया जा रहा था कि रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख बढ़ाई जा सकती है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज ने गुरुवार को रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दी है।
वित्त मंत्रालय ने बयान जारी करके बताया है कि असेसमेंट ईयर 2021-2022 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख पहले 31 जुलाई थी। इसे पहले बढ़ाकर 30 सितंबर किया गया था। अब इसे एक बार फिर बढ़ाकर 31 दिसंबर 2021 कर दिया गया है।