भारत में कोविड-19 दूसरी लहर से निपटने के लिये ब्रिटेन से वेंटिलेटर और ऑक्सीजन संकेंद्रक की तत्काल आवश्यकता को पूरा करने में सहायता के लिए जीवन रक्षक उपकरणों की पहली खेप नई दिल्ली पहुंच गई है।
भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिन्दम बागची ने ट्वीट कर बताया कि ब्रिटेन से पहुंची पहली खेप में 95 ऑक्सीजन संकेन्द्रक, 100 वेंटिलेटर शामिल हैं।
इससे पहले ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने भारत को बहुत महत्वपूर्ण भागीदार बताया और सोमवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ बातचीत की। जयशंकर ने वार्ता के बाद एक ट्विटर बयान में उन्होंने कहा कि हमने कोविड चुनौती के विभिन्न पहलुओं को संबोधित करने के लिए हमारे सहयोग पर चर्चा की. साथ ही हमारे द्विपक्षीय एजेंडे में प्रगति की समीक्षा की।