ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिलने के बाद भारत और ब्रिटेन के बीच रद्द की गई उड़ानें 8 जनवरी से फिर से उड़ानें शुरू की जायेंगी। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शुक्रवार एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
केन्द्रीय मंत्री ने ट्वीट कर कहा कि यह निर्णय लिया गया है कि भारत और ब्रिटेन के बीच उड़ानें 8 जनवरी 2021 से फिर से शुरू होंगी। 23 जनवरी तक संचालन केवल दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद से दोनों देशों के वाहक के लिए प्रत्येक सप्ताह 15 उड़ानों तक सीमित रहेगा।
गौरतलब है कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिलने के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 20 दिसंबर को ब्रिटेन से भारत आने और भारत से वहां जाने वाली सभी फ्लाइट्स के परिचालन पर 31 दिसम्बर तक रोक लगा दी थी।