सावन के दूसरे सोमवार को जबलपुर में उज्जैन महाकाल की तर्ज पर निकाली जाने वाली भगवान गुप्तेश्वर महादेव की शाही सवारी यात्रा, कोविड नियमों को पालन करते हुए, शाही सवारी यात्रा के संरक्षक गोलोकवासी जगतगुरु डॉ स्वामी श्यामदेवाचार्य महाराज की सूक्ष्म उपस्थिती में गुप्तेश्वर पीठाधीश्वर डॉ स्वामी मुकुंन्ददास महाराज की अध्यक्षता व सानिध्य मे निकाली गई।
गुप्तेश्वर भगवान एवं पालकी का पूजन विधि-विधान से आचार्य पं. योगेन्द्र त्रिपाठी ने शाही सवारी यात्रा के संयोजक पं. द्वारिका प्रसाद मिश्रा, पंकज पाण्डे, रघुवीर भंडारी के द्वारा संपन्न कराई गई। शाही सवारी यात्रा में पं. बसंत मिश्रा, एड. राजेश तिवारी, जगजीवन कपिल, हिमेन्द्र राजा रजक, लोकेश गुप्ता, उत्कर्ष रावत, कमलेश जायसवाल, अनुज तिवारी, मनीष राज विज आदि उपस्थित रहे।
पूजन के पश्चात गुप्तेश्वर भगवान की पालकी, हर-हर महादेव के जय घोष के साथ, ढ़ोल, घंटा, घड़ियाल, डमरू, शंख, मजीरे की ध्वनि के बीच भक्तों को आशीर्वाद देने निकली, भगवान पालकी मन्दिर से निकलकर, परिसर में भ्रमण करते हुये मुख्य मार्ग पर पहुँची, जहाँ पर पालकी को चारों दिशाओं में घुमाया गया, जिससे भगवान का आशीर्वाद सभी भक्तों को प्राप्त हो सके हो सके। भगवान की पालकी के दर्शन सभी भक्तों को हो सके इस लिये यात्रा के पश्चात पालकी को मदिर के मुख्य द्वार पर विराजित किया गया, जिससे सभी ने अपने-अपने घर परिवार में सुख समृद्धि खुशहाली की प्रार्थना की