Wednesday, October 30, 2024
Homeखेलअच्छी खबर: देश में कम हो रहा कोरोना वायरस का संक्रमण

अच्छी खबर: देश में कम हो रहा कोरोना वायरस का संक्रमण

देश में कोरोना वायरस के संक्रमण का प्रसार धीरे-धीरे कम होता जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 75,829 नए मामले सामने आये हैं।

जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 65,49,374 हो गये हैं। हालांकि देश में पिछले 24 घंटों के दौराना कोरोना संक्रमण से 940 लोगों की मौत हो गई है। जिसके बाद कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों का आंकड़ा 1,01,782 पर पहुंच गया है।

आंकड़ों के अनुसार देश में 24 घंटे के दौरान 82,260 लोग कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुये हैं और अब तक 55,09,967 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। फिलहाल देश में 9,37,625 एक्टिव मामले हैं।

संबंधित समाचार

ताजा खबर