देश में कोरोना संक्रमण लगातार विकराल रूप लेता जा रहा है। हालांकि आज पिछले दो दिनों के मुकाबले नये मामलों की संख्या में कमी आई है, लेकिन फिर भी आंकड़ा 50 हजार के आंकड़े को पार कर गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 53,480 हजार नए मामले सामने आए हैं, वहीं इस दौरान 354 लोगों की मौत हो गई है।
हालांकि की राहत की बात है कि इस दौरान 41,280 लोग कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं अब तक देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से 1 करोड़ 14 लाख 34 हजार 301 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
आंकड़ों के अनुसार अब तक देश में कोरोना संक्रमण के 1 करोड़ 21 लाख 49 हजार 335 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं 162,468 लोगों की मौत हो चुकी है। फिलहाल देश में 552,566 एक्टिव मामले हैं।