नई दिल्ली (हि.स.)। माउंट माउंगानुई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन मंगलवार को न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने रिकॉर्ड दूसरा शतक बनाया। विलियमसन ने पहली पारी में 118 रन के अलावा दूसरी पारी में 109 रन बनाए और यह उपलब्धि हासिल करने वाले केवल पांचवें कीवी बल्लेबाज बने।
विलियमसन के शतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने मंगलवार को खेल खत्म होने तक छह विकेट शेष रहते हुए अपनी कुल बढ़त 528 रनों की कर अनुभवहीन दक्षिण अफ्रीका की मुश्किलें बढ़ा दीं हैं।
विलियमसन से पहले, ग्लेन टर्नर (1974), ज्योफ हॉवर्थ (1978), एंड्रयू जोन्स (1991) और पीटर फुल्टन (2013) ने ब्लैककैप के लिए यही उपलब्धि हासिल की थी। हालाँकि, इन पाँचों बल्लेबाजों में से सभी ने घरेलू टेस्ट में दोनों पारियों में शतक बनाए।
विलियमसन से पहले टर्नर ने क्राइस्टचर्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 101 और 100 रन, हॉवर्थ ने ऑकलैंड में इंग्लैंड के खिलाफ 122 और 102 रन, जोन्स ने हैमिल्टन में श्रीलंका के खिलाफ 122 और 100 रन और फुल्टन ने ऑकलैंड में इंग्लैंड के खिलाफ 136 और 110 रन बनाए थे।
इसके अलावा यह कीवी कप्तान का 31वां टेस्ट शतक और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 44वां (वनडे में 13) शतक था। वह ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ के साथ संयुक्त रूप से सबसे तेज 31 टेस्ट शतक बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए। भारत के सचिन तेंदुलकर इस मुकाम तक सबसे तेजी से पहुंचने वाले खिलाड़ी बने हुए हैं।
सक्रिय क्रिकेट खिलाड़ियों में सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय शतकों के मामले में विलियमसन अब एक बार फिर स्मिथ के साथ संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं। सक्रिय क्रिकेटरों की सूची में विराट कोहली (80) सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय शतकों के साथ शीर्ष पर हैं, इसके बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर (49) तीसरे नंबर पर संयुक्त रूप से इंग्लैंड के जो रूट (46) और भारत के रोहित शर्मा (46) और स्टीव स्मिथ (44) और विलियमसन (44) संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं।