Tuesday, November 26, 2024
Homeखेलबिजली कर्मियों के वेतन से हुई लाखों की कटौती, पैन कार्ड को...

बिजली कर्मियों के वेतन से हुई लाखों की कटौती, पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं कराना बना मुसीबत

जबलपुर (लोकराग)। पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं कराना मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अनेक कर्मियों के लिए भारी मुसीबत का सबक बन गया है। प्रबंधन ने कंपनी के ऊपर आयकर विभाग द्वारा कर की मांग अधिरोपित किए जाने के बाद कर्मियों के वेतन से लाखों रुपए की कटौती की गई है।

पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने फिलहाल पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं कराने वाले चार कर्मियों को नोटिस भेजा है, उनके वेतन से 105780 रुपए, 107390 रुपए, 116810 रुपए और 82820 रुपए की कटौती की गई है।

कंपनी ने अपने नोटिस में कहा है कि वरिष्ठ कार्यालय द्वारा समय-समय पर आपको पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराने हेतु निर्देशित किया गया था, किंतु आपके द्वारा पैन कॉर्ड को आधार कार्ड से लिंक आज दिनांक तक नहीं कराया गया है।

जिस कारण से आयकर विभाग द्वारा कंपनी के ऊपर कर की मांग अधिरोपित की गई है। जिससे कंपनी को अनावश्यक वित्तीय क्षति हुई। उक्त अधिरोपति मांग की राशि आपके वेतन से वसूली की जा रही है। साथ ही आगामी समय तक पैन कार्ड के आधार कार्ड से लिंक न होने की स्थिति में उच्च दर से आयकर की कटौती आपके आगामी माह के वेतन से की जावेगी। जिसके लिए स्वयं जिम्मेदार होगें।

कंपनी ने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं कराने वाले कर्मियों को निर्देशित किया है कि समय सीमा 31 मई 2024 के पूर्व पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराना सुनिश्चित करें।

संबंधित समाचार

ताजा खबर