भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Lava ने घरेलू बाजार में 6,000mAh की दमदार बैटरी के साथ नया स्मार्टफोन Lava Z2 Max पेश कर दिया है। कंपनी ने इसका एक ही वेरिएंट बाज़ार में उतारा है, इसके 2 जीबी रैम एवं 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 7,799 रुपये रखी गई है।
कंपनी ने ये स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन स्ट्रोक्ड ब्लू और स्ट्रोक्ड सियान में उतारा है। इसकी बिक्री Lava website, Amazon और Flipkart के द्वारा शुरू कर दी गई है।
Lava Z2 Max स्मार्टफोन Android 10 (Go edition) पर काम करता है। इस फोन में 7 इंच एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 258 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी, 20.5:9 आस्पेक्ट रेशियो और गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन मौजूद है।
इसके अलावा इसमें क्वाड कोर मीडियाटेक हीलियो प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 2 जीबी DDR4X रैम व 32 जीबी स्टोरेज मौजूद है। स्टोरेज को 256 जीबी तक माइक्रो एसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया भी जा सकता है। Lava Z2 Max में 6,000 mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो कि 3 घंटे 47 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है।
फोटोग्राफी के लिए Lava Z2 Max स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल और दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें नॉच डिज़ाइन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-वाई, 4जी VoLTE, ब्लूटूथ वी5, जीपीएस, यूएसबी-टाइप सी पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक आदि शामिल है। सेंसर्स की बात करें, तो इसमें एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और एंबियंट लाइट सेंसर मौजूद हैं।