Tuesday, November 5, 2024
Homeखेलघूस की पहली किस्त लेते ही बिजली कंपनी के जूनियर इंजीनियर को...

घूस की पहली किस्त लेते ही बिजली कंपनी के जूनियर इंजीनियर को लोकायुक्त ने दबोचा

जबलपुर (लोकराग)। किसान से घूस की पहली किस्त लेते हुए बिजली कंपनी के जूनियर इंजीनियर को जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथ दबोच लिया। 

जबलपुर लोकायुक्त ने बताया कि आवेदक किसान केदार पटेल जिला नरसिंहपुर को विद्युत चोरी के प्रकरण में राहत दिलाने के नाम पर पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अंतर्गत नरसिंहपुर ग्रामीण में पदस्थ जूनियर इंजीनियर नागेंद्र सिंह ने 20,000 रुपये की मांग की थी।

आरोपी जूनियर इंजीनियर नागेंद्र सिंह आज 29 मई को कनिष्ठ अभियंता कार्यालय में घूस की पहली किस्त 10,000 रुपये की राशि किसान से ले रहा था, जैसे ही जूनियर इंजीनियर ने घूस की रकम ली, पहले से वहां मौजूद लोकायुक्त की टीम ने जूनियर इंजीनियर को रंगे हाथ पकड़ लिया।

लोकयुक्त की टीम ने बताया कि आवेदक के खेत में लगे दो विद्युत कनेक्शन को 18 मई को ग्रामीण क्षेत्र विद्युत मंडल से जूनियर इंजीनियर नागेंद्र सिंह द्वारा करीब सुबह 5:30 बजे अपने स्टाफ के साथ आवेदक के खेत पर जाकर मीटर को डायरेक्ट करके उसका ऑनलाइन चोरी का केस बना दिया गया, उस केस को रफा दफा करने एवं डेढ़ लाख रुपए का जुर्माना ना करने के एवज में 20,000 रुपये रिश्वत की मांग की गई। आरोपी को आज कार्यालय में गिरफ्तार किया गया।

ट्रैप की इस कार्यवाही में लोकायुक्त जबलपुर टीम के उप पुलिस अधीक्षक सुरेखा परमार,  इंस्पेक्टर रेखा प्रजापति, इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके एवं 5 अन्य सदस्यों ने जूनियर इंजीनियर नागेंद्र सिंह को रंगे हाथों पकड़ कर प्रकरण बनाया।

संबंधित समाचार

ताजा खबर