एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को आयकर विभाग द्वारा नोटिस जारी किए जाने की खबरों को लेकर राजनीति जारी है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह कहा जा रहा है कि चुनाव आयोग के निर्देश पर संसद सदस्य शरद पवार को आयकर नोटिस जारी किया गया है।
इस संदर्भ में चुनाव आयोग ने यह स्पष्ट किया है कि शरद पवार को नोटिस देने के लिए उसने सीबीडीटी को ऐसा कोई निर्देश जारी नहीं किया है।