Tuesday, November 26, 2024
Homeखेलराजस्व वसूली कर लौटे मीटर रीडर को ऑफिस में आया हार्ट अटैक,...

राजस्व वसूली कर लौटे मीटर रीडर को ऑफिस में आया हार्ट अटैक, 23 वर्ष की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

बिजली कंपनियों में आउटसोर्स कर्मियों से मूल कार्यों के अलावा नियमविरूद्ध सभी कार्य कराए जा रहे हैं। बिजली अधिकारी आउटसोर्स कर्मियों से 8 घंटे की नियमानुसार ड्यूटी के बाद 14 से 16 घंटे तक मनमर्जी से कार्य करा रहे हैं, जिससे कर्मचारी अत्याधिक तनाव में नौकरी कर रहे हैं और जानलेवा बीमारियों का शिकार हो रहे हैं।

मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के जबलपुर ग्रामीण सर्किल के अंतर्गत जबलपुर डिविजन के कार्यपालन अभियंता कार्यालय के अंतर्गत पनागर डीसी में आउटसोर्स मीटर रीडर निखिल पटेल उम्र 23 वर्ष कार्यरत था।

कनिष्ठ अभियंता के द्वारा आउटसोर्स मीटर रीडर निखिल पटेल को रविवार 31 मार्च 2024 को सुबह लगभग 10 बजे राजस्व वसूली का कार्य सौंपा था, जिसके बाद निखिल पटेल राजस्व वसूली करके शाम 6 बजे पनागर डीसी कार्यालय में आया। इस समय उसके द्वारा बताया गया कि मेरे सीने में दर्द हो रहा है, उसके साथियों के द्वारा उसे वहां रखे बेंच पर बैठने को कहा गया।

निखिल पटेल जैसे ही बेंच पर बैठा, उसी समय वो अचानक नीचे गिर गया। साथियों के द्वारा तत्काल पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टर के द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद निखिल पटेल को मेडिकल अस्पताल ले जाने की सलाह दी गई। साथियों के द्वारा 7 बजे निखिल पटेल को मेडिकल अस्पताल लाया गया, जहां जांच करने के बाद डॉक्टर के द्वारा निखिल पटेल को मृत घोषित कर दिया गया। आज सोमवार 1 अप्रैल को मेडिकल अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद निखिल पटेल का शव परिवार को सौंप दिया गया। जानकारी के अनुसार निखिल पटेल परिवार का इकलौता पुत्र था।

संघ के राजकुमार सैनी, मोहन दुबे, अजय कश्यप, विनोद दास, लखन सिंह राजपूत, इंद्रपाल सिंह, शशि उपाध्याय, दशरथ शर्मा, मदन पटेल, राजेश शरण आदि के द्वारा ठेकेदार एवं पूर्व क्षेत्र कंपनी प्रबंधन से मांग की गई है कि हार्ट अटैक आने पर मृत्यु के उपरांत जो भी सहायता राशि दी जाती है, उसके परिवार को तत्काल दी जाए।

संबंधित समाचार

ताजा खबर