Friday, December 27, 2024
Homeखेलमोदी कैबिनेट ने खरीफ फसल के लिए एमएसपी को दी मंजूरी

मोदी कैबिनेट ने खरीफ फसल के लिए एमएसपी को दी मंजूरी

नई दिल्ली (हि.स.)। केंद्रीय कैबिनेट ने विपणन सीजन 2024-25 के लिए खरीफ फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को मंजूरी दे दी है।

पिछले वर्ष की तुलना में एमएसपी में सबसे अधिक पूर्ण वृद्धि की सिफारिश तिलहन और दालों के लिए की गई है। जैसे नाइजरसीड (983 रुपये प्रति क्विंटल), उसके बाद तिल (632 रुपये प्रति क्विंटल) और तुअर/अरहर (550 रुपये प्रति क्विंटल)।

कैबिनेट में खरीफ सीजन के लिए 14 फसलों पर न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य तय क‍िया गया है। धान का नया एमएसपी 2300 रुपये होगा। इसमें 170 रुपये की बढ़ोत्‍तरी की गई है. 2013-14 में यह 1310 था। कॉटन की एमएसपी में 501 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, पहले इसकी एमएसपी 7121 थी, जिसे बढ़ाकर 7521 रुपये क‍िया गया है। मूंग का नया एमएसपी 8682 रुपये होगा. तूर दाल का 7550, मक्‍का 2225 रुपये, ज्‍वार 3371 रुपये, मूंगफली 6783 रुपये होगा।

संबंधित समाचार

ताजा खबर