कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहे देश के लिये राहत भरी खबर है कि देश में लगातार कोरोना संक्रमण के नये मामलों में कमी आती जा रही है। वहीं कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 75,083 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कोरोना वायरस से संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 55,62,663 हो गया है।
राहत की बात है कि देश में पिछले 24 घंटे के दौरान रिकार्ड 101468 लोग स्वस्थ हुए हैं। वहीं अब तक देश में 44,97,867 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरी तरह मुक्त हो चुके हैं. देश में अब कोरोना से रिकवरी की दर बढ़कर 80.85 प्रतिशत पर पहुंच गई है।
देश में कुल एक्टिव मामलों का आंकड़ा 10 लाख के नीचे आ गया है। फिलहाल देश में कोरोना संक्रमण के 975861 एक्टिव मामले हैं। हालांकि देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण से 1053 लोगों की मौत हुई है। वहीं अब तक देश में 88,935 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है।
आईसीएमआर के अनुसार देश में पिछले 24 घंटो के दौरान 9.33 लाख से ज्यादा लोगों के कोरोना टेस्ट हुए हैं और अबतक देश में कुल 6.53 करोड़ से ज्यादा टेस्ट किये जा चुके हैं।