Wednesday, October 30, 2024
Homeखेलदेश में कम हो रही कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या, रिकवरी...

देश में कम हो रही कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या, रिकवरी रेट हुआ 87.56 प्रतिशत

देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के नये मामले सामने आने के बावजूद एक्टिव मामलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामले 11 प्रतिशत से भी कम हो गये हैं.

आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामले घटकर 8,04,528 पर आ गये हैं, जो देश में अब तक सामने आये कोरोना संक्रमण के मामलों का 10.91 प्रतिशत है।

वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 63,371 नए मामले सामने आये हैं, जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 73,70,468 हो गया है।

वहीं देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 70,338 लोग स्वस्थ हुए हैं और अब तक 64,53,779 लोग कोरोना संक्रमण से पूरी तरह मुक्त हो चुके हैं। इसी के साथ देश में अब कोरोना संक्रमण से रिकवरी की दर बढ़कर 87.56 प्रतिशत हो गई है।

आंकड़ों कें अनुसार देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण से 895 लोगों की मौत हुई है और अब तक देशभर में 1,12,161 लोगों की मौत हो चुकी है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर