Tuesday, November 5, 2024
Homeखेलबिजली कर्मियों से मारपीट करने वालों के खिलाफ लाव-लश्कर के साथ उतरे...

बिजली कर्मियों से मारपीट करने वालों के खिलाफ लाव-लश्कर के साथ उतरे अधिकारी, पूरी बस्ती में की गई ताबड़तोड़ कार्यवाही

मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के लाइनमैन देवेंद्र पटेल और आउटसोर्स कर्मी विष्णु प्रताप पटेल के साथ 24 मई को मेंटेनेंस के कार्य के दौरान जबलपुर सिटी सर्किल के अन्ना मोहल्ला उजार पुरवा में असामाजिक तत्वों के द्वारा मारपीट की गई थी, इस घटना दोनों कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

इस घटना के बाद कंपनी से ही बिजली कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी बेहद आक्रोश में थे और उन पर बिजली कर्मियों पर जानलेवा हमला करने वाले असामाजिक तत्वों और बिजली कर्मियों से मारपीट के दौरान मूक बने बस्तीवालों के खिलाफ भी कार्यवाही करने की नैतिक जिम्मेदारी थी। सामाजिक तत्वों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद विधि अनुसार उनपर कार्यवाही तो होगी ही, लेकिन मौन रहकर मारपीट का समर्थन करने वाले बस्तीवासियो के विरुद्ध भी नियमानुसार कार्यवाही करना लाजिमी था।

बताया जा रहा है कि जिस मोहल्ले में घटना हुई है वहां पूरी बस्ती में बहुत ज्यादा बिजली चोरी होने के साथ ही सभी उपभोक्ताओं पर बिजली बिल बकाया रहता है, जिसे देखते हुए आज सोमवार 27 मई को सुबह से ही जबलपुर सिटी सर्किल के पांचों संभाग के कार्यपालन अभियंता, सहायक एवं कनिष्ठ अभियंता, लाइन कर्मियों सहित लगभग 200 बिजली कार्मिकों ने मोर्चा संभाला और लगभग 350 उपभोक्ताओं के घरों का बिजली कनेक्शन काटा गया।

इस दौरान पर्याप्त संख्या में महिला पुलिस के साथ ही पूरा पुलिस बल मौजूद था और पुलिस मौजूदगी में बड़ी संख्या में बिजली चोरी पकड़ते हुए प्रकरण दर्ज किए गए और मौके पर ही बिजली कनेक्शन काट दिया गया। इसके अलावा बकायादारों को भी किसी भी प्रकार की राहत नहीं दी गई और तत्काल बिजली कनेक्शन काटा गया। सूत्रों की माने तो अन्ना मोहल्ला उजार पुरवा में बहुसंख्यक घरों में बिजली चोरी करना पाया गया और लगभग सभी उपभोक्ता बकायादार निकले, जिसके बाद ताबड़तोड़ बिजली कनेक्शन काटने की कार्यवाही की गई।

संबंधित समाचार

ताजा खबर