देश की सरकारी तेल कंपनियों ने उपभोक्ताओं को झटका देते हुये रसोई गैस सिलेंडर के दाम में इजाफा कर दिया है। अमूमन रसोई गैस सिलेंडर की कीमत महीने की एक तारीख को घोषित की जाती है, लेकिन तेल कंपनियों ने अचानक 17 अगस्त को 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 25 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ा दिये हैं।
तेल कंपनियों द्वारा की गई वृद्धि के बाद एमपी में एक सिलेंडर की कीमत 840 रुपए से बढ़कर 865 रुपए हो गई है। वहीं गैस सिलेंडर की कीमत दिल्ली और मुंबई में 1 जुलाई को एक सिलेंडर की कीमत 834.50 रुपए थी, जो 860 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले 1 जुलाई को भी रसोई गैस सिलेंडर के दाम 25.50 रुपए बढ़ाए गए थे। मार्च से लेकर अब तक तीन बार में 100 रुपए बढ़ा दिए गए, जबकि इस दौरान सिर्फ एक बार अप्रैल में गैस सिलेंडर के दाम 10 रुपए घटाए गए थे। दिसंबर से लेकर अब तक करीब 275 रुपए सिलेंडर के रेट बढ़ चुके हैं।