Monday, November 25, 2024
Homeखेलपाकिस्तान ने 22 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में जीती वनडे सीरीज, आखिरी मैच...

पाकिस्तान ने 22 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में जीती वनडे सीरीज, आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 8 विकेट से दी मात

पर्थ (हि.स.)। पाकिस्तान टीम ने तीसरे एवं आखिरी वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ पाकिस्तान टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया में 22 साल बाद द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीती है। इससे पहले पाकिस्तान टीम ने 2002 में ऑस्ट्रेलिया में उसके खिलाफ 2-1 से वनडे सीरीज जीती थी।

मोहम्मद रिजवान की अगुआई वाली पाकिस्तान टीम ने पर्थ में खेले गए इस निर्णायक मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। ऑस्ट्रेलिया टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 31.5 ओवर में 140 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में पाकिस्तान की टीम ने 26.5 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहला वनडे दो विकेट से जीता था। इसके बाद दूसरे वनडे में पाकिस्तान टीम ने वापसी की और नौ विकेट से जीत हासिल की। तीसरा वनडे जीतने के बाद पाकिस्तान ने सीरीज अपने नाम कर ली। अब दोनों टीमों के बीच 14 नवंबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।

इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 140 रन बनाए। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन सीन एबॉट ने बनाए। एबॉट ने 41 गेंदों का सामना करते हुए 30 रन की पारी खेली। उनके अलावा मैथ्यू शॉर्ट 22 रन, एरॉन हार्डी 12 रन, एडम जैम्पा 13 रन, जेक फ्रेज मैकगर्क 7 रन, कप्तान जोश इंगलिस 7 रन, कूपर कोनोली 7 रन, मार्कस स्टोइनिस ने 8 रन बनाए। लांस मॉरिस और ग्लेन मैक्सवेल खाता भी नहीं खोल सके। स्पेंसर जॉनसन 12 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी और नसीम शाह ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि हारिस रऊफ ने दो विकेट और मोहम्मद हसनैन को एक विकेट मिला।

जवाब में 141 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने अच्छी शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज सैम अयूब और अब्दुल्ला शफीक ने 84 रन की साझेदारी की। शफीक 53 गेंद में 37 रन और सैम 52 गेंदों में 42 रन बनाकर आउट हुए। बाबर आजम 28 रन और मोहम्मद रिजवान 30 रन बनाकर नाबाद रहे और टीम को जीत दिलाई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से दोनों विकेट लांस मॉरिस ने लिए।

संबंधित समाचार

ताजा खबर