Saturday, December 21, 2024
Homeखेलकल्याण रेलवे स्टेशन पर विस्फोटक मिलने से हड़कंप, छानबीन जारी

कल्याण रेलवे स्टेशन पर विस्फोटक मिलने से हड़कंप, छानबीन जारी

मुंबई (हि.स.)। कल्याण रेलवे स्टेशन के एक नंबर प्लेटफॉर्म पर एक लावारिस बॉक्स में 54 डेटोनेटर नामक विस्फोटक मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। विस्फोटक की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस, डॉग स्कॉड और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया है और छानबीन जारी है।

पुलिस के अनुसार कल्याण रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर एस्केलेटर के बगल में लावारिस दो बॉक्स की सूचना बुधवार को अपरान्ह करीब चार बजे रेलवे पुलिस को मिली। इसके बाद तत्काल पुलिस की टीम, डॉग स्कॉड और बम निरोधक दस्ते की टीम मौके पर पहुंची। डॉग स्कॉड ने सूंघकर बाक्स में विस्फोटक होने का संकेत दिया। इसके बाद इस बॉक्स की छानबीन बम निरोधक दस्ते ने की और बॉक्स में 54 डेटोनेटर पाए गए जिससे स्टेशन इलाके में हड़कंप मच गया।

कल्याण रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी आवाजाही रहती है। व्यस्त समय में यह घटना सामने आते ही स्टेशन क्षेत्र में हड़कंप मच गया। फिलहाल रेलवे पुलिस, बम स्क्वॉड, कल्याण डीसीपी घटना की जांच कर रहे हैं। इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि कल्याण रेलवे स्टेशन पर विस्फोटक कौन लाया, कब लाया, रेलवे स्टेशन पर क्यों रखा। पुलिस ने स्थानीय नागरिकों को पैनिक न होने की अपील की है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर