चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता POCO ने अपना नया स्मार्टफोन Poco M3 Pro 5G भारत में लॉन्च कर दिया है। हालांकि कंपनी ने Poco M3 Pro को फरवरी में लॉन्च किया था और नया वेरिएंट 5जी सपोर्ट के साथ उतारा है। Poco M3 Pro 5G यह तीन कलर ऑप्शन कूल ब्लू, पावर ब्लैक और पोको यैलो में आता है। साथ ही इसमें हाई-रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
भारत में Poco M3 Pro 5G फोन के 4 जीबी रैम एवं 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये तथा 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है। इस स्मार्टफोन की सेल 14 जून दोपहर 12 बजे से Flipkart और कंपनी की वेबसाइट पर शुरू होगी।
डुअल-सिम (नैनो) Poco M3 Pro 5G स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित MIUI 12 दिया गया है। साथ ही इसमें 6.5 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) होल-पंच डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है, इसमें डायनमिकस्विच फीचर और 1,500:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो दिया गया है। इसके अलावा Poco M3 Pro 5G स्मार्टफोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए Poco M3 Pro 5G फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसके साथ ही इसमें 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Poco M3 Pro 5G स्मार्टफोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। साथ ही इसमें प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, इलेक्ट्रॉनिक कंपास, IR ब्लास्टर आदि सेंसर दिए गए हैं।
Poco M3 Pro 5G में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और एआई फेस अनलॉक सपोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल-सिम स्लॉट, 5जी, एनएफसी, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.1, जीपीएस, 3.5mm ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है।