Tuesday, November 5, 2024
Homeखेलविद्युत बाडी बिल्डिंग एवं पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में पंजाब पावर ओवरऑल चैंपियन,...

विद्युत बाडी बिल्डिंग एवं पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में पंजाब पावर ओवरऑल चैंपियन, एमपी रहा दूसरे नंबर पर

केंद्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद एमपी पॉवर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड जबलपुर के तत्‍वावधान में आयोजित अखिल भारतीय विद्युत क्रीड़ा नियंत्रण की 45वीं बाडी बिल्डिंग एवं पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में पंजाब की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियनशिप जीतने में सफलता प्राप्‍त की। मेजबान मध्यप्रदेश की टीम दूसरे स्थान पर रही।

पंजाब टीम 5 गोल्‍ड मेडल, 1 सिल्‍वर मेडल एवं 1 ब्रांज मेडल जीत कर शीर्ष पर रही। हरियाणा की टीम तृतीय स्‍थान पर रही। 86.74 प्‍वाइंट हासिल करने वाले पंजाब के रंजीत सिंह को प्रतियोगिता का स्ट्रांग मैन घोषित किया गया।

बॉडी बिल्डिंग में हरियाणा ओवरऑल चैंपियन

बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में हरियाणा की टीम ओवरऑल चैंपियनशिप जीतने में सफल रही। पंजाब की टीम दूसरे तथा महाराष्ट्र की टीम तीसरे स्थान पर रही। 

तरंग प्रेक्षागृह में आयोजित दो दिवसीय प्रतियोगिता में देश की 9 विद्युत कंपनियों के 100 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का समापन एमपी पावर जनरेटिंग कंपनी के  प्रबंध संचालक मंजीत सिंह के मुख्य आतिथ्य एवं केंद्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के महासचिव व एमपी पॉवर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड जबलपुर के मुख्‍य महा प्रबंधक राजीव गुप्‍ता की अध्यक्षता में संपन्‍न हुआ।

इस अवसर पर एमपी पावर ट्रांसमिशन कंपनी के मुख्य अभियंता दिनेश साक्यवार, कला एवं सांस्कृतिक सचिव डॉक्टर हिमांशु श्रीवास्तव एवं देवेंद्र चाढोकर भी उपस्थित थे।

प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक आयोजित कराने में केंद्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के सचिव व एमपीपॉवर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड जबलपुर के उप महाप्रबंधक आलोक श्रीवास्‍तव, अखिल भारतीय विद्युत क्रीडा कंट्रोल बोर्ड के संयुक्‍त सचिव एवं प्रतियोगिता के संयोजक एनबी छत्री का विशेष सहयोग रहा। समापन समारोह का संचालन जेडब्ल्यू खारपाटे ने किया। 

संबंधित समाचार

ताजा खबर