चंडीगढ़ (हि.स.)। पंजाब में शिरोमणि अकाली दल व बहुजन समाज पार्टी के बीच राजनीतिक गठबंधन अभी जारी रहेगा और दोनों पार्टियां मिलकर यह चुनाव लड़ेंगी।
बसपा सुप्रीमो मायावती से मुलाकात के बाद पार्टी की पंजाब इकाई के प्रधान जसबीर सिंह गढ़ी ने साफ कर दिया है कि अकाली दल व बसपा गठबंधन मिलकर ही लोकसभा चुनाव लड़ेगा। सीटों के बंटवारे को लेकर जल्द ही बैठक में फैसला लिया जाएगा।
पंजाब में पिछले कई दिनों से अटकलों का दौर चल रहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले दोबारा भारतीय जनता पार्टी व शिरोमणि अकाली दल के बीच गठबंधन होगा। कुछ दिनों तक अकाली दल व बहुजन समाज पार्टी नेताओं के बीच बयानों को लेकर भी गरमा-गरमी जारी रही।
इस बीच रविवार को बसपा अध्यक्ष जसबीर सिंह गढ़ी ने कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती के ऐलान का मतलब था कि बसपा एनडीए और इंडिया गठबंधन में शामिल नहीं होगी। पंजाब में सीट शेयरिंग का मामला दोनों दलों का हाईकमान तय करेगा। उन्होंने कहा कि अकाली दल और बसपा दोनों कैडर पर आधारित पार्टियां हैं। आने वाले विधानसभा चुनावों में नतीजे अच्छे रहेंगे।