युवा रेल कर्मियो के लिए अभिशाप बन चुकी NPS (नेशनल पेंशन सिस्टम) को रद्द करने की मांग को लेकर डब्ल्यूसीआरएमएस के महामंत्री अशोक शर्मा व संघ प्रवक्ता संयुक्त महामंत्री सतीश कुमार ने बताया कि JFROPS (Joint Forum For Restoration of old Pension Scheme OPS) व NFIR के आह्वान पर पमरे समेत पूरे भारतीय रेल के पहिए रोककर अनिश्चितकालीन रेल हड़ताल करने का फैसला लिया गया है।
चूंकि लगातार लंबे समय से पूरे भारतोय रेल पर विभिन्न स्तरो पर एनपीएस को रद्द कर ओपीएस पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए आंदालन किय गये पर केन्द्र सरकार टस से मस नही हुई। ज्ञात हो कि विगत वर्ष 10 अगस्त को रामलीला मैदान नई दिल्ली में 3 लाख से अधिक कर्मचारियो ने प्रदर्शन किया तथा 8 से 11 जनवरी तक कमिक भूख हड़ताल भी व्यापक स्तर करने के साथ साथ समय समय पर सरकार से ओपीएस लागू करने की गुहार लगाई।
अततः विवश होकर JFROPS/NFIR ने 1 मई मजदूर दिवस से पमरे समेत पूरे भारतीय रेल पर अनिश्चित कालीन रेल हड़ताल करने के लिए वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ के महामंत्री अशोक शर्मा द्वारा आगामी 19 मार्च को महाप्रबंधक पमर श्रीमति शोभना बंधोपाध्याय को रेल हड़ताल का बकायदा नोटिस भी सौंपा जायेगा। संघ ने उक्त हड़ताल के लिए व्यापक तैयारी भी शुरू कर दी है।