Tuesday, November 5, 2024
Homeखेलआरबीआई की मौद्रिक समीक्षा बैठक 3 अप्रैल से, नीतिगत दर यथावत रहने...

आरबीआई की मौद्रिक समीक्षा बैठक 3 अप्रैल से, नीतिगत दर यथावत रहने की संभावना

नई दिल्ली (हि.स.)। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की वित्त वर्ष 2024-25 की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की पहली तीन दिवसीय समीक्षा बैठक तीन अप्रैल को शुरू होगी। मौद्रिक नीति समीक्षा की घोषणा पांच अप्रैल को की जाएगी।

आर्थिक मामलों के विशेषज्ञों ने रविवार को बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 की मौद्रिक नीति समिति की समीक्षा बैठक में आरबीआई एक बार फिर नीतिगत दर को यथावत रख सकता हैं। रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता वाली एमपीसी की तीन दिवसीय समीक्षा बैठक तीन अप्रैल को शुरू होगी। इस मौद्रिक नीति समीक्षा की घोषणा 5 अप्रैल को की जाएगी। यह वित्त वर्ष 2024-25 की पहली मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक होगी।

उल्लेखनीय है कि एक अप्रैल से शुरू हो रहे वित्त वर्ष 2024-25 में एमपीसी की छठ बैठकें होगी। आरबीआई ने पिछली बार फरवरी 2023 में नीतिगत ब्याज दर रेपो रेट बढ़ाकर 6.50 फीसदी कर दिया था। उसके बाद से रिजर्व बैंक ने लगातार छह द्विमासिक मौद्रिक नीति समिति की समीक्षा बैठक में इसे यथावत रखा है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर