देश में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों में लगातार कमी दर्ज हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 48,268 नए मामले सामने आए हैं। जिन्हें मिलाकर देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 81,37,149 पर पहुंच गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण से 59,454 लोग स्वस्थ हुए हैं। वहीं अब तक देश में 74,32,829 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।
इसके साथ ही कोरोना संक्रमण की रिकवरी की दर बढ़कर 91.34 प्रतिशत हो गई है। फिलहाल देश में 5,82,649 एक्टिव मामले हैं, जो कुल कोरोना संक्रमण के मामलों का 7.16 प्रतिशत है।
आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 551 लोगों की मौत हुई है। वहीं देश में अब तक कोरोना संक्रमण से 1,21,641 लोगों की मौत हो चुकी है।