देश में विकराल रूप लेते जा रहे कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि होने के साथ ही रिकवरी दर बढऩे से राहत है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ो अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में रिकार्ड 87,472 लोग कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुए हैं। जिसके बाद अब तक 41,12,551 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। देश में कोरोना वायरस से रिकवरी की दर 78.86 प्रतिशत हो गई है।
हालांकि आंकड़ो के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमण के 96,394 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद देश में अब तक 52,14,677 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।
वहीं देश में24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण से 1174 लोगों की मौत हुई है और अब तक 84372 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है।
आईसीएमआर के अनुसार कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिये पिछले चौबीस घंटे में देशभर में 10.06 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट किये गये हैं। जिसके बाद कुल कोरोना वायरस टेस्टिंग का आंकड़ा बढ़कर 6.15 करोड़ को पार कर चुका है।