Tuesday, November 5, 2024
Homeखेलहम बिहार में बड़े भाई, अपना जनाधार देखकर ही सीट मांगे कांग्रेस:...

हम बिहार में बड़े भाई, अपना जनाधार देखकर ही सीट मांगे कांग्रेस: शिवानंद तिवारी

पटना (हि.स.)। राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से नाराज कांग्रेस को शिवानंद तिवारी ने नसीहत दी है। उन्होंने सोमवार को यहां कहा कि हम बिहार में बड़े भाई हैं। अपना जनाधार देखकर ही कांग्रेस सीट की मांग करे।

पटना में राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने राजद द्वारा लोकसभा उम्मीदवारों को सिंबल दिए जाने पर कांग्रेस के एतराज पर कहा कि कांग्रेस पार्टी को जरूरत से ज्यादा सीट दी जा रही है, जिसके कारण सीट बंटवारे में दिक्कत सामने आ रही है।

शिवानंद ने कहा कि महागठबंधन में सबसे बड़े भाई की भूमिका में मजबूत दल राजद है। राजद के सहारे ही कांग्रेस को लोकसभा चुनाव निकालना है। राजद के कंधे पर ही महागठबंधन को बिहार में जीत दिलाने की जिम्मेदारी है। सहयोगी दल चाहे माले हो या कांग्रेस अपने जन आधार को देखकर ही सीट मांगे। राजद ने महागठबंधन के सहयोगी दलों से उम्मीदवारों की जानकारी मांगी थी, लेकिन उन्होंने नहीं दिया।

उम्मीदवारों की जानकारी जब महागठबंधन के अन्य घटक दलों ने राजद को नहीं दी तब लालू यादव ने सिंबल बांट दिया। इस विषय पर बात करने के लिए कांग्रेस के कई नेता दिल्ली गए हैं।

उल्लेखनीय है कि राजद सुप्रीमो इस वक्त दिल्ली में ही मौजूद हैं। लालू यादव अपनी पोती के जन्मदिन में शामिल होने के लिए दिल्ली रविवार को सपरिवार दिल्ली गये। 27 मार्च को उनकी पोती कात्यायनी का बर्थडे है जिसमें महागठबंधन के भी कई नेता शामिल होंगे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर