Wednesday, October 30, 2024
Homeखेलहारी हुई और कमजोर सीटों को लेकर भाजपा में बैठकों का दौर,...

हारी हुई और कमजोर सीटों को लेकर भाजपा में बैठकों का दौर, यूपी सहित पांच राज्यों के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक

नई दिल्ली (हि.स.)। आगामी लोकसभा चुनाव में 370 सीटें जीतने के लक्ष्य के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी में बैठकों का दौर तेज हो चला है। शनिवार को मुख्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों के पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक की। इन राज्यों में तेलंगाना, छत्तीसगढ़, राजस्थान और पश्चिम बंगाल शामिल है। बैठक में पिछले चुनावों में हारी हुई सीटें और कमजोर सीटों को लेकर चर्चा की गई।

चुनाव प्रभारियों की बैठक के बाद भाजपा मुख्यालय में उत्तर प्रदेश के राजनीतिक समीकरणों पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, महामंत्री संगठन धर्मपाल मौजूद रहे। माना जा रहा है कि इस बैठक में राज्यसभा चुनाव, लोकसभा चुनाव, मंत्रिमंडल विस्तार और आगामी एमएलसी चुनाव पर चर्चा की गई।

उत्तर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी 2019 में हारी हुई अपनी 14 सीटों के साथ समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन को देखते हुए अलग-अलग सीटों पर गहन चर्चा की। इसके साथ उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों, मंत्रिमंडल विस्तार, और एमएलसी चुनाव पर भी चर्चा की गई। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में विधान परिषद के चुनाव होने हैं। इस बार 13 सीटों पर चुनाव होने हैं।

इस बैठक के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, तेलंगाना के प्रदेश अध्यक्ष के साथ कई पदाधिकारियों के साथ कमजोर सीटों पर चर्चा की गई और आगामी दिनों के लिए चुनावी रणनीति तैयार की गई।

संबंधित समाचार

ताजा खबर