सैमसंग ने भारत में अपना किफायती स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी एम01s लांच कर दिया है। भारत में इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये रखी गई है। कंपनी ने इसे लाइट ब्लू और ग्रे रंग में उतारा है। इनकी बिक्री सैमसंग के ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स, सैमसंग डॉट कॉम और ई-कॉमर्स साइट से की जाएगी।
सैमसंग गैलेक्सी एम01s में एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित वन यूआई दिया गया है। इसमें 6.2 इंच का एचडी प्लस टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही फ्रंट कैमरे के लिए इनफिनिटी वी कट नॉच है।
सैमसंग गैलेक्सी एम01s स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम दी गई हैं। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।
सैमसंग गैलेक्सी एम01s में डुअल वर्टिकल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है। कंपनी का दावा है कि डुअल रियर कैमरा सेटअप लाइव फोकस को सपोर्ट करता है। यह फीचर क्रिएटिव फोटोज़ को कैपचर करने में मदद करता है। वहीं इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी एम01एs में डॉल्बी एटमस टेक्नोलॉजी, ब्लूटूथ, वाई-फाई और 4जी एलटीई जैसे फीचर्स दिए गए हैं। बायोमैट्रिक सिक्योरिटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। साथ ही इसमें 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।