कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी ए 31 लांच कर दिया है। भारत में इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये रखी गई है। सैमसंग ने इसे प्रिज्म क्रश ब्लैक, प्रिज्म क्रश ब्लू और प्रिज्म क्रश वाइट कलर में उतारा है।
देश में आज 4 जून से अमेजॉन, फ्लिपकार्ट. सैमसंग इंडिया ई-स्टोर समेत ऑफलाइन स्टोर्स और सैमसंग ओपेरा हाउस के माध्यम से इसकी बिक्री शुरू कर दी गई है।
डुअल नैनो सिम वाला गैलेक्सी ए 31 एंड्रॉयड 10 बेस्ड वन यूआई पर चलता है और इसमें 6.4-इंच फुल एचडी प्लस इनफिनिटी यू सुपर एमॉल्ड डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसमें 6 जीबी रैम के साथ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो प्रोसेसर दिया गया है।
सैमसंग गैलेक्सी ए 31 के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा यहां 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 5 पिक्सल का डेप्थ कैमरा और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा भी दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
सैमसंग गैलेक्सी ए 31 में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 15 वाट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसकी मेमोरी माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।