Tuesday, November 26, 2024
Homeखेलएलएसी पर स्थिति तनावपूर्ण, अपने हितों की रक्षा के लिये सेना सक्षम:...

एलएसी पर स्थिति तनावपूर्ण, अपने हितों की रक्षा के लिये सेना सक्षम: आर्मी चीफ नरवणे

नई दिल्ली. पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर चीन के साथ जारी तनाव के बीच दो दिवसीय लद्दाख दौरे पर गए आर्मी चीफ मनोज मुकुंद नरवणे ने कहा है कि एलएसी पर स्थिति थोड़ी तनावपूर्ण है. स्थिति को ध्यान में रखते हुए, हमने अपनी सुरक्षा के लिए एहतियातन तैनाती ले ली है, ताकि हमारी सुरक्षा और अखंडता सुरक्षित रहे.

आर्मी चीफ ने कहा कि पिछले 2-3 महीनों से, स्थिति तनावपूर्ण है लेकिन हम चीन के साथ सैन्य और राजनयिक दोनों स्तरों पर लगातार बात कर रहे हैं. यह भी हो रहा है भविष्य में भी जारी रहेगा. हमें पूरा यकीन है कि इस वार्ता के माध्यम से, जो भी मतभेद हैं हम उसे हल करेंगे. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि यथास्थिति नहीं बदली जाए और हम अपने हितों की रक्षा करने में सक्षम हों.

उन्होंने कहा कि जवानों का का मनोबल ऊंचा है और वे किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. मैं फिर से दोहराना चाहूंगा कि हमारे अधिकारी और जवान दुनिया में सबसे अच्छे हैं और न केवल सेना बल्कि देश को भी गौरवान्वित करेंगे.

आर्मी चीफ ने कहा कि मैंने लेह पहुंचने के बाद विभिन्न स्थानों का दौरा किया. मैंने अधिकारियों, जेसीओ से बात की और तैयारियों का जायजा लिया. जवानों का मनोबल ऊंचा है और वे सभी चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार हैं.

संबंधित समाचार

ताजा खबर