Tuesday, November 5, 2024
Homeखेलरेलवे वैगन से ईंधन चोरी करते छह रेलवे कर्मचारी रंगे हाथों गिरफ्तार

रेलवे वैगन से ईंधन चोरी करते छह रेलवे कर्मचारी रंगे हाथों गिरफ्तार

मुंबई (हि. स.)। नासिक जिले के मनमाड में रेलवे वैगन से पेट्रोलियम पदार्थ (ईंधन) की चोरी करने के आरोप में पुलिस ने रेलवे के ही छह कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में रेलवे सुरक्षा बल छानबीन कर रही है।

पुलिस के अनुसार रेलवे सुरक्षा बल की टीम को मनमाड के पानेवाडी ईंधन संयंत्र से रेलवे वैगन में ईंधन ले जाते समय ईंधन चोरी की शिकायत मिली थी। इसी शिकायत के आधार पर रेलवे सुरक्षा बल ने शनिवार की रात मनमाड में रेलवे के ही छह कर्मचारियों को ईंधन चुराते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार लिया।

इनकी पहचान रेलवे कंडक्टर प्रवीण सयाजी शिंदे, अजय धूप सिंह यादव, गोकुल कृष्णा सुरसे, सिद्धेश्वर उल्हास शहरकर, हेल्पर शुभम लक्ष्मण तुरकाने और रविद्र निवृत्ति अहेर के रूप में हुई है।

रेलवे सुरक्षा बल ने इन लोगों के पास से 3276 रुपये का डीजल और 1244 रुपये का पेट्रोल कुल 4400 रुपये का ईंधन जब्त किया है। रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी इस मामले में जांच कर रहे हैं।

संबंधित समाचार

ताजा खबर