वैश्विक शेयर बाजारों में तेज बिकवाली के चलते भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर मार्केट खुलते ही सेंसेक्स में 665 अंकों की गिरावट दर्ज की गई।
वहीं एनएसई के 50 शेयरों वाले प्रमुख इंडेक्स निफ्टी में 150 अंक से ज्यादा की गिरावट दर्ज हुई। मुंबई शेयर बाजार का बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स फिलहाल 665 अंक की गिरावट के बाद 38,325 के स्तर पर आ गया है।
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 160 अंक की गिरावट के साथ 11,355 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
आज शेयर बाजार के सुबह 9:15 पर खुलते ही तेज गिरावट दर्ज हुई। शुरुआती 10 मिनट में बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों के शेयरों की वैल्यूएशन 1,56,86,990.06 करोड़ रुपये से गिरकर 1,54,74,987.03 करोड़ रुपये पर आ गई।