Tuesday, November 5, 2024
Homeखेलसुप्रीम कोर्ट का एससीबीए में एक तिहाई महिला आरक्षण लागू करने का...

सुप्रीम कोर्ट का एससीबीए में एक तिहाई महिला आरक्षण लागू करने का आदेश

नई दिल्ली (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक और कदम उठाया है। सुप्रीम कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) में एक तिहाई महिला आरक्षण लागू करने का आदेश दिया है।

जस्टिस सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली बेंच ने बीडी कौशिक मामले में कोर्ट के पुराने फैसले को स्पष्ट करते हुए यह निर्देश जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि एससीबीए के कोषाध्यक्ष का पद महिला के लिए आरक्षित रहेगा।

इसके अलावा एससीबीए की कार्यसमिति के नौ में से तीन सदस्यों के पद महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगे। यह आदेश 16 मई को होने वाले एससीबीए के चुनाव में लागू होगा, जिसका नतीजा 18 मई को आएगा।

संबंधित समाचार

ताजा खबर