विगत दिनों तीन दिवसीय ऑनलाइन इंटरनेशनल ओपन ताइक्वांडो चैम्पियनशिप 2020 का आयोजन इनफिनिओ ताइक्वांडो वर्ल्ड द्वारा किया गया। प्रतियोगिता का नेतृत्व आयोजक जिम. एम. जयन्त रेड्डी (चेयरमैन एंड ग्रैंड मास्टर ITW ), मास्टर जी. एम. चांग सांग डैंग (9th डैन कुकीवान) के मार्गदर्शन मे किया गया।
इस स्पर्धा मे जबलपुर की मानव क्रीड़ा एवं कला एकेडमी के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने पुमसे इवेंट मे अपनी अपनी आयु वर्ग में भाग लेकर शानदार प्रदर्शन कर दो स्वर्ण व दो रजत पदक अर्जित करने मे सफलता अर्जित की।
जिसमें राजकुमार यादव ने स्वर्ण पदक, शिवानी बेन ने स्वर्ण पदक, जयराज चौधरी ने रजत पदक एवं श्रीमति कंचन गुप्ता ने रजत पदक हासिल किया। इन खिलाड़ियों ने इस ऑनलाईन ताइक्वांडो खेल विधा में भाग लेकर भारत देश का नेतृत्व किया व शहर और प्रदेश को गौरवान्वित किया।
खिलाङ़ियों की इस उपलब्धि पर इंद्रा हायर सेकंडरी स्कूल के डायरेक्टर व वरिष्ठ अधिवक्ता एमपी शर्मा, मानव क्रीड़ा एवं कला एकेडमी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व पूर्व पार्षद गुड्डू नबी और एम. सुजेश नायडू, शशांक सिंह ठाकुर, विजय पांडेय, विक्रम राजपूत ने खिलाड़ियों को बधाईयाँ प्रेषित की है।