न्यूजीलैंड के साथ खेली गई तीन टी20 मैचों की श्रृंखला के अंतिम मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 73 रनों से हराकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया। इससे पहले भारत ने जयपुर और रांची में खेले गये दोनों मैचों में न्यूजीलैंड को हराया था।
कोलकाता के ईडन गार्डन क्रिकेट मैदान में खेले गये अंतिम टी20 मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 184 रनों का स्कोर बनाया। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 111 रन ही बना पाई और 73 रनों से मैच गंवा दिया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 31 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली। इसके अलावा ईशान किशन ने 21 गेंदों में 29 रन, श्रेयस अय्यर ने 20 गेंदों में 25 रन और वेंकटेश अय्यर ने 20 रन बनाये।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की ओर से गप्टिल ने 36 गेंदों में 51 रन बनाए। इसके अलावा न्यूजीलैंड का कोई भी खिलाड़ी पिच पर टिक नहीं पाया। टीम इंडिया के लिए अक्षर पटेल ने महज 9 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं हर्षल पटेल को 2 विकेट मिले। इसके अलावा युजवेंद्र चहल, वेंकटेश अय्यर और दीपक चाहर ने भी 1-1 विकेट झटके।