टीम इंडिया ने आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में श्रीलंका को 3 विकेट से हराकर रोमांचक जीत हासिल की। भारत की जीत के हीरो यह दीपक चाहर ने नाबाद 69 रनों की पारी खेली। उनके अलावा भुवनेश्वर कुमार ने नाबाद 19 रन और सूर्यकुमार यादव ने 53 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। इसके साथ ही तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में भारत ने 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली हैम
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 275 रन बनाए। श्रीलंका के लिए सलामी बल्लेबाज अविश्का फर्नांडो ने 50 रन और एम भनुका ने 36 रन, धनंजय डी सिल्वा ने 32 रन और अस्लंका ने 65 रन, करुणारत्ने ने 44 रनों के योगदान दिया। वहीं भारत के लिए युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार ने तीन-तीन विकेट लिए। उनके अलावा दीपक चाहर ने भी दो विकेट हासिल किये।
श्रीलंका की टीम की ओर से मिले 276 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के लिए मनीष पांडे ने 37 रन, सूर्यकुमार यादव ने 53 रन, क्रुणाल पांड्या ने 35 रन बनाए और दीपक चाहर ने 69 रनों की पारी खेली। श्रीलंका के लिए वनिंदु हसरंदगा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। कसुन रजीता, लक्षण संदाकन और दसुन शनाका को एक-एक विकेट मिला।