सनातन धर्मावलंबियों के पवित्र चार धामों में से एक भगवान बद्रीनाथ धाम के कपाट आज श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। इस दौरान बद्रीनाथ मंदिर के साथ ही धाम में स्थित प्राचीन मठ-मंदिरों को भी फूलों से सजाया गया है। मुख्य मंदिर को 15 क्विंटल गेंदे के फूलों से सजाया गया है। वैदिक मंत्रोचारण के बीच आज सुबह 7:10 बजे भगवान बद्रीनाथ धाम के कपाट खोले गए।
इस दौरान बर्फबारी के बीच बड़ी संख्या में श्रद्दालु अखंड ज्योति के दर्शन करने के लिए पहुंचे। बद्रीनाथ मंदिर के कपाट खुलने के साथ ही यात्रा पड़ावों और अन्य जगहों पर तीर्थयात्रियों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। वहीं बाबा बद्री के दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालु एक दिन पहले बुधवार को ही बद्रीनाथ मंदिर पहुंच गए थे।
गौरतलब है कि इस वर्ष भी अक्षय तृतीया के दिन 22 अप्रैल से चार धाम यात्रा की शुरूआत हो गई है। इस दिन यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट खोले गए थे, इसके बाद 25 अप्रैल को केदारनाथ धाम के कपाट खोले गए और आज भगवान बद्रीनाथ धाम के कपाट वैदिक मंत्रोच्चार, पूजा-अर्चना और पूरे विधि विधान के साथ खोले गए। चार धाम यात्रा के चारों धामों के कपाट अब खुल चुके हैं।