अमेरिकन कंपनी Ethisphere Institute ने दुनिया भर की एथिकल कंपनीज की एक सूची तैयार की है। इस सूची 2021 के सबसे अधिक एथिकल कंपनियों को रखा गया है। इस सूची में भारत की तीन कंपनियों को भी स्थान मिला है।
जानकारी के अनुसार दुनिया की मोस्ट एथिकल कंपनीज में 22 देशों से 47 इंडस्ट्रीज की 135 कंपनियों को रखा गया है और इसमें भारत की इंफोसिस, विप्रो और टाटा स्टील को स्थान मिला है। वहीं 135 कंपनियों में 98 अमेरिका की हैं और 9 कंपनियों को पहली बार इस सूची में स्थान मिला है।
इसके अलावा 6 कंपनियां ऐसी हैं जो शुरू से ही इस सूची में शामिल होती रही हैं, जब से यह सूची तैयार की जा रही है। इस सूची को 2007 से तैयार किया जा रहा है।
Ethisphere Institute ने इन कंपनियों की सूची तैयार करते समय इनके द्वारा समाज पर पडऩे वाले प्रभाव और बिजनस कम्युनिटी व सोसायटी में सकारात्मक बदलावों में उनके योगदान को आधार बनाया है।
वहीं कंपनी के नॉर्म्स व विचारधारा के उसके कर्मियों, शेयरहोल्डर्स, ग्राहकों व अन्य स्टेकहोल्डर्स पर प्रभाव को ध्यान रखकर सूची तैयार की है।
इस साल सूची तैयार करते समय यह भी देखा गया कि कंपनियों ने कोरोना महामारी को लेकर किस तरह का व्यवहार किया है।
इसके साथ ही एनवायरमेंटल, सोशल, गवर्नेंस फैक्टर्स, इक्विटी, इंक्लूजन और सोशल जस्टिस को लेकर उनका कैसा व्यवहार रहा है, इसके आधार पर उन्हें सूची में स्थान दिया गया।