Tuesday, November 5, 2024
HomeखेलWCR के इन स्टेशनों से होकर जायेगी यूपी-बिहार के लिए संचालित तीन...

WCR के इन स्टेशनों से होकर जायेगी यूपी-बिहार के लिए संचालित तीन समर स्पेशल ट्रेन

रेल प्रशासन द्वारा रेलयात्रियों की सुविधा के लिए पुणे-दानापुर-पुणे, छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनस-मऊ-छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनस तथा पुणे-निज़ामुद्दीन-पुणे के मध्य समर स्पेशल ट्रेन का संचालन करने का निर्णय लिया है। 

पुणे-दानापुर-पुणे

गाड़ी संख्या 01471/01472 पुणे-दानापुर-पुणे के मध्य 04-04 ट्रिप सुपरफास्ट द्वि-साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह स्पेशल ट्रेन पश्चिम मध्य रेल के इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।

गाड़ी संख्या 01471 पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन साप्ताह में दो दिन गुरुवार एवं रविवार को दिनांक 11.04.2024 से 05.05.2024 तक पुणे स्टेशन से सुबह 06:30 बजे प्रस्थान कर रात में इटारसी 20:05 बजे, जबलपुर 23:45 बजे पहुँचकर अगले दिन मध्य रात्रि में कटनी 01:00 बजे, सतना 02:20 बजे और दोपहर 12:00 बजे दानापुर स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01472 दानापुर-पुणे समर स्पेशल ट्रेन साप्ताह में दो दिन  शुक्रवार एवं सोमवार को दिनांक 12.04.2024 से 06.05.2024 तक दानापुर स्टेशन से दोपहर 13:30 बजे प्रस्थान कर रात्रि सतना 23:40 बजे, पहुँचकर अगले दिन मध्य रात्रि में कटनी 00:50 बजे, जबलपुर 01:55 बजे,  इटारसी 05:25 बजे पहुँचकर और उसी दिन19:45 बजे पुणे स्टेशन पहुँचेगी।

यह स्पेशल ट्रेन हडपसर, दौण्ड कॉर्ड लाईन, अहमदनगर, कोपरगाँव, मनमाड़ जंक्शन, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी। इस गाड़ी में 2 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 18 शयनयान श्रेणी एवं 2 एसएलआरडी सहित कुल 22 कोच रहेंगे।

सीएसएमटी-मऊ-सीएसएमटी 

गाड़ी संख्या 01079/01080 छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनस-मऊ-छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनस के मध्य 02-02 ट्रिप समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह स्पेशल ट्रेन पश्चिम मध्य रेल के इटारसी, भोपाल एवं बीना स्टेशनों पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।  

गाड़ी संख्या 01079 सीएसएमटी-मऊ स्पेशल ट्रेन प्रत्येक बुधवार को दिनांक 10.04.2024 एवं 01.05.2024 को सीएसएमटी स्टेशन से रात 22:35 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन इटारसी दोपहर 13:05 बजे, भोपाल 15:55 बजे,  बीना 17:45 बजे और तीसरे दिन 11:10 बजे मऊ स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01080 मऊ-सीएसएमटी स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को दिनांक 12.04.2024 एवं 03.05.2024 को मऊ स्टेशन से दोपहर 13:10 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन प्रातः बीना 06:10 बजे, भोपाल 10:45 बजे, इटारसी 12:35 बजे और तीसरे दिन मध्य रात्रि 00:40 बजे सीएसएमटी स्टेशन पहुँचेगी।

यह स्पेशल ट्रेन दादर, ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, मनमाड़ जंक्शन, जलगांव, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, ओरई, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, जंघई, जौनपुर, शाहगंज एवं आजमगढ़ स्टेशनों पर रुकेगी। इस गाड़ी में 2 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 18 शयनयान श्रेणी एवं 2 एसएलआरडी सहित कुल 22 कोच रहेंगे।

पुणे-निज़ामुद्दीन-पुणे

गाड़ी संख्या 01491/01492 पुणे- हज़रत निज़ामुद्दीन-पुणे के मध्य 12-12 ट्रिप सुपरफास्ट साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह स्पेशल ट्रेन पश्चिम मध्य रेल के भवानी मंडी, कोटा एवं सवाई माधोपुर स्टेशनों पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।  

गाड़ी संख्या 01491 पुणे-निज़ामुद्दीन स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को दिनांक 12.04.2024 से 28.06.2024 तक पुणे स्टेशन से शाम 17:30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन भवानी मंडी सुबह 08:53 बजे, कोटा 10:15 बजे, सवाई माधोपुर 12:10 बजे और शाम 16:45 बजे निज़ामुद्दीन स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01492 निज़ामुद्दीन-पुणे स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार को दिनांक 13.04.2024 से 29.06.2024 तक निज़ामुद्दीन स्टेशन से रात 22:10 बजे प्रस्थान करअगले दिन मध्य रात्रि सवाई माधोपुर 02:00 बजे, कोटा 03:55 बजे, भवानी मंडी 05:25 बजे और दूसरे दिन रात्रि 23:55 बजे पुणे स्टेशन पहुँचेगी।

यह स्पेशल ट्रेन लोनावला, कल्याण, वसई रोड, सूरत, वडोदरा जंक्शन, रतलाम, भवानी मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर एवं मथुरा स्टेशनों पर रुकेगी। इस गाड़ी में 1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 4 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 11 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी एवं 2 एसएलआरडी सहित कुल 22 कोच रहेंगे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर