देश में कोरोना वायरस का संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमण के रिकॉर्ड 90629 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कुल मामलों का आंकड़ा अब बढ़कर 4113808 हो गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना की वजह से 1065 लोगों की मौत हुई है, वहीं अबतक देश में कोरोना की वजह से कुल 70626 लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 73642 लोग स्वस्थ हुए हैं और अबतक कोरोना के संक्रमण से 31.80 लाख से ज्यादा लोग पूरी तरह मुक्त हो चुके हैं। देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 77.32 प्रतिशत हो गया है। वहीं देश में शनिवार को 10.92 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट हुए हैं और कुल कोरोना वायरस टेस्टिंग का आंकड़ा अब बढ़कर 4.88 करोड़ को पार कर चुका है।