मेष राशि
यह सप्ताह आपके लिए मिश्रित फलदाई है। सप्ताह के प्रारंभ के दिन 24, 25 और अंत का दिन 30 मई आपके लिए अत्यंत शुभ हैम इन दिनों आप अपने अधिकतर कार्यों में सफलता प्राप्त करेंगे। 28 और 29 मई भी ठीक है। इस सप्ताह आपको शासन से सहयोग मिलेगा। इस सप्ताह आपको धन प्राप्ति हो सकती है। अगर आप प्रयास करेंगे तो आपके शत्रु आप से परास्त हो सकते हैं। भाग्य आपका मामूली साथ देगा। अधिकारियों से बातचीत करते समय संयम बरतें। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह मंगलवार का व्रत रखें तथा मंदिर में जाकर हनुमान जी की पूजा अर्चना करें। आपके लिए सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार।
वृष राशि
वृष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। इस सप्ताह 26, 27 एवं 30 मई की तारीख आपके लिए ठीक है। आपको या आपके जीवन साथी को शारीरिक कष्ट हो सकता है। धन आने का कोई विशेष योग नहीं है। अगर आप अविवाहित हैं तो आपको विवाह हेतु इस सप्ताह प्रयास करना चाहिए। शासन से आपको सहयोग मिलेगा। भाग्य इस सप्ताह आपका एकाएक साथ देगा। आपको चाहिए क्या आप इस सप्ताह घर से निकलने के पहले अपने माता-पिता का आशीर्वाद आवश्यक रूप से प्राप्त करें। सप्ताह का शुभ दिन बुधवार।
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लग्न के स्वामी बुद्ध 26 मई के उपरांत आपके लग्न में पहुंचेंगे तथा आपको सफलताएं दिलाने में उनका बड़ा योगदान रहेगा। इस सप्ताह 28 और 29 तारीख आपके लिए सफलताओं का पिटारा लेकर आ रही है। 24 और 25 तारीख भी ठीक है। बाकी दिन सामान्य हैं। भाग्य सामान्य रूप से ही साथ देगा। इस सप्ताह आपको अपने शत्रुओं के साथ किसी बात पर कन्फ्यूजन हो सकती है, कंफ्यूजन से बचने का प्रयास करें। इस कन्फ्यूजन से बचने के लिए आपको कुंए के कछुए को लाई खिलाना चाहिए। बीमारी और दुर्घटना से बचने के लिए आपको शनि की शांति का उपाय करवा लेना चाहिए। अगर आपने साल भर के अंदर इस उपाय को करवा लिया है तो पुनः करवाने की आवश्यकता नहीं है। सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार ।
कर्क राशि
इस सप्ताह आपकी कुंडली में शत्रु हंता योग बन रहा है, जिसके कारण आप अपने सभी शत्रुओं को प्रयास कर समाप्त कर सकते हैं। इस सप्ताह 28 और 29 तारीख को छोड़कर के अन्य सभी दिन आपके अच्छे हैं। विशेष रुप से 24 25 और 30 तारीख आपके लिए बहुत अनुकूल है। मुकदमे आदि में भी आपको इस सप्ताह लाभ प्राप्त होगा। धन आने का भी योग है। बड़े कार्यों से भी आपको धन लाभ हो सकता है। आपको चाहिए कि आप धन लाभ के लिए प्रयास करें। सफलता अवश्य मिलेगी। अधिक धन प्राप्ति के लिए आपको चाहिए, आप इस सप्ताह प्रतिदिन भगवान सूर्य को तांबे के पात्र में जल और अक्षत लेकर प्रातः काल स्नान के उपरांत गायत्री मंत्र के साथ जल अर्पण करें। सप्ताह का शुभ दिन सोमवार।
सिंह राशि
अगर आप किसी यूनियन के नेता है तो यह सप्ताह आपके लिए सफलताओं का पिटारा लेकर आया है। व्यापारी वर्ग के लिए भी यह सप्ताह अत्यंत शुभ है। नौकरी पेशा वालों के लिए इस सप्ताह अपने अधिकारी से वाद विवाद होने की संभावना है। इस सप्ताह कार्यालय आपकी प्रतिष्ठा अच्छी रहेगी। नौकरी में सामान्य दिनचर्या ही रहेगी। कोई बड़ा काम प्रारंभ करने के लिए यह अच्छा समय है। 30 तारीख को छोड़कर सप्ताह के बाकी सभी दिन आपके लिए ठीक है। भाग्य इस सप्ताह आपका अत्यंत कम साथ कम देगा। छात्रों की पढ़ाई ठीक चलेगी। जीवन साथी से संबंध अच्छे रहेंगे। जिन जातकों के अभी विवाह नहीं हुए हैं उनके विवाह होने का समय आ गया है। उनको अपने विवाह हेतु प्रयास करना चाहिए। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं। विवाह के इच्छुक जातकों को पुखराज धारण करना चाहिए। इस सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह उत्तम है । 28 और 29 तारीख आपके लिए अत्यंत लाभदायक है। कार्यालय में इस सप्ताह के अंतिम हिस्से में आपको बहुत इज्जत मिलेगी। भाग्य इस सप्ताह 28 तारीख तक आपका साथ देगा। गुप्त शत्रुओं से सतर्क रहें। छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी। शादी ब्याह में बाधाएं आएंगी, सावधान रहें। आपको चाहिए कि आप पिताजी के कष्ट के बचाव के लिए मंगल की शांति का उपाय करवाएं। सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार।
तुला राशि
तुला राशि के जातकों के अच्छे दिन इस सप्ताह से आपके पास आ रहे हैं, इस समय का पूरा उपयोग करें और सफलताएं अर्जित करें। यह पूरा सप्ताह आपके लिए लाभदायक है, परंतु 24, 25 एवं 30 तारीख अति उत्तम है। जनता में आपको बहुत सम्मान मिलेगा पुत्र पुत्रियों का पूरा सुख मिलेगा। 27 तारीख के उपरांत भाग्य आपका भरपूर साथ देगा। अतः आपको इस समय का पूरा उपयोग करना चाहिए। आपके माताजी पिताजी को मामूली कष्ट हो सकता है कृपया उनका ध्यान रखें। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन स्नान के उपरांत सूर्य देव को सूर्य के मंत्र से या गायत्री मंत्र जल अर्पण करें। सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के अविवाहित जातकों के लिए यह बहुत अच्छा समय चल रहा है। जनता में भी आपको सम्मान मिलेगा। यह सप्ताह आपके लिए सामान्य है। 24 और 25 तारीख हानिकारक है, इन तारीखों में आवश्यक कार्य करने से बचें। आपके जीवन साथी या आपके स्वास्थ्य में खराबी आ सकती है। स्वास्थ्य में खराबी है ना आए इसके लिए आपको इस सप्ताह आप काले कुत्ते को रोटी खिलाना चाहिए। सप्ताह का शुभ दिन गुरुवार।
धनु राशि
इस सप्ताह आपके पास धन आने का अच्छा योग है, आप का अपने पुराने साथियों से अच्छे संबंध आगे आने वाले समय में बहुत फायदा दे सकता है। अतः आप अपने पुराने संबंधों को संपर्क स्थापित कर फिर से जीवित करने का प्रयास करें। 26 और 27 तारीख को छोड़कर बाकी सभी दिन लाभदायक है। परंतु इसमें भी 28 और 29 तारीख अत्यंत शुभ है। इस अवधि में आपके पास धन आने का अच्छा योग है। आपके बच्चों की उन्नति होगी। आप द्वारा विवाह एवं डेटिंग के लिए जो प्रयास किए जाएंगे, वे प्रयास सफल होंगे। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गुरुवार का व्रत करें तो था भगवान विष्णु भगवान राम या भगवान कृष्ण जी के मंदिर में जाकर पूजा अर्चना करें। जिन जातकों का ब्याह नहीं हुआ है और शीघ्र ब्याह के इच्छुक हैं, उनको यह कार्य पूरे वर्ष करना है। इस सप्ताह का शुभ दिन शनिवार।
मकर राशि
इसका इस सप्ताह कार्यालय में आपकी तूती बोलेगी। पुराने गानों को पूरा करने के लिए यह बहुत अच्छा समय है सप्ताह का प्रारंभ एवं अंत आपके लिए अत्यंत लाभदायक रहेगा। अतः आप अपने पुराने पेंडिंग कामों को तत्काल निपटा लें। अच्छी प्लानिंग के साथ काम करने में आप पूरी तरह से सफल होंगे धन लाभ का योग बन रहा है। कार्यालय से आपको सामान्य सपोर्ट मिलेगा। जीवनसाथी या आपको अगर शारीरिक कष्ट हो रहा है तो वह अब समाप्त होगा। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह एवं पूरे वर्ष शनि देव का पूजन करें। सप्ताह का शुभ दिन शनिवार।
कुंभ राशि
इस सप्ताह आपको पैसा सोच समझकर खर्च करना चाहिए। शेयर खरीदने या प्रॉपर्टी में पैसा लगाने से पहले आपको पूरा विचार करना चाहिए। प्रेम संबंधों अविवाहित लोगों के विवाह के संबंध में इस सप्ताह आपको सफलता मिल सकती है। परंतु उसके लिए आपको प्रयास करने होंगे। आपका भाग्य इस सप्ताह सामान्य है। अतः परिश्रम पर विश्वास करें। बच्चों को परेशानी हो सकती है। बच्चों को परेशानी से बचाने के लिए आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनिवार का व्रत करें तथा शनिवार को शनिदेव के मंदिर में जाकर पूजा अर्चना करें। सप्ताह का शुभ दिन बुधवार और शुक्रवार।
मीन राशि
आपको अपने सपनों को पूरा करने का समय आ गया है। परंतु अपने सपनों को पूरा करने के पहले धनराशि बहुत सोच समझकर खर्च करें। आप इस सप्ताह मकान या वाहन खरीद सकते हैं। आपके यहां पर वैवाहिक कार्य भी संपन्न हो सकता है। इस वर्ष आप की एक बड़ी धनराशि खर्च हो सकती है। इस सप्ताह की अंतिम तारीखों 28, 29 और 30 को आप के द्वारा किए गए अधिकांश कार्य सफल होंगे। 24 और 25 तारीख थोड़ा कम अच्छी है। भाग्य आपका ठीक है।कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा सामान्य रहेगी। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह बृहस्पतिवार का व्रत करें तथा बृहस्पति के शांति का उपाय करवाएं। इस सप्ताह का शुभ दिन रविवार।
ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय
स्टेट बैंक कॉलोनी, मकरोनिया,
सागर, मध्य प्रदेश