विश्व स्वास्थ्य संगठन ने फाइजर-बायोटेक वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंज़ूरी दे दी है। डब्ल्यूएचओ की हरी झंडी के बाद अब दुनिया के कई देशों में इस वैक्सीन के आयात और डिस्ट्रीब्यूशन को अनुमति मिल जाएगी।
डब्ल्यूएचओ ने ट्वीट कर कहा कि ये कोविड-19 टीकों के लिए वैश्विक पहुंच सुनिश्चित करने की दिशा में एक बहुत ही सकारात्मक कदम है।
साथ ही डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि ये जरूरी है कि दुनिया के सारे लोगों को ये वैक्सीन जल्द से जल्द मिले। गौरतलब है कि डब्ल्यूएचओ ने फाइजर वैक्सीन को अच्छी तरह परखने के बाद ही इसके आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दी है।
डब्ल्यूएचओ ने अपने और दुनियाभर के विशेषज्ञों के फाइजर वैक्सीन के सुरक्षा, प्रभावकारिता और गुणवत्ता के आंकड़ों की समीक्षा की। समीक्षा में पाया गया है कि यह वैक्सीन संगठन की ओर से सुरक्षा और प्रभावकारिता के लिए निर्धारित मानकों पर खरा उतरती है।