Friday, March 21, 2025
Homeखेलरजत पाटीदार की कप्तानी में नए दौर की शुरुआत, आईपीएल ओपनर में...

रजत पाटीदार की कप्तानी में नए दौर की शुरुआत, आईपीएल ओपनर में केकेआर से भिड़ेगा आरसीबी

Indian Premier League (हि.स.)। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नए सीजन की शुरुआत 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ ईडन गार्डन्स में करेगी। यह मैच आरसीबी के लिए एक नए दौर की शुरुआत का प्रतीक होगा, क्योंकि टीम की कमान पहली बार रजत पाटीदार संभालेंगे। मुख्य कोच एंडी फ्लावर ने मैच से पहले टीम की तैयारियों पर भरोसा जताते हुए पाटीदार की कप्तानी की सराहना की।

पटीदार की कप्तानी को लेकर फ्लावर ने कहा, “हमने टीम में अनुभव जोड़ने पर खास ध्यान दिया है, जिससे राजत को बेहतरीन समर्थन मिल सके। वह इस चुनौती को लेकर उत्साहित हैं, और पूरा दल उनके साथ खड़ा है।”

टीम के पहले दो मुकाबले कोलकाता और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हैं, जिसे लेकर फ्लावर ने कहा, “दो बड़े मुकाबलों से शुरुआत करना हमारे लिए एक शानदार मौका है। ये हमें टूर्नामेंट में लय हासिल करने में मदद करेगा।”

केकेआर के मजबूत स्पिन आक्रमण को लेकर फ्लावर ने माना कि “वरुण चक्रवर्ती शानदार फॉर्म में हैं और सुनील नारायण का रिकॉर्ड भी बेहतरीन है। लेकिन यही तो इस खेल की खूबसूरती है- सर्वश्रेष्ठ के खिलाफ अपनी परीक्षा देना।”

आरसीबी के बल्लेबाजी क्रम में विराट कोहली, फिल सॉल्ट, लियाम लिविंगस्टोन, देवदत्त पडिक्कल, जितेश शर्मा, टिम डेविड और क्रुणाल पंड्या जैसे धाकड़ खिलाड़ी शामिल हैं, जो किसी भी आक्रमण को ध्वस्त कर सकते हैं।

स्पिन गेंदबाजी को लेकर फ्लावर ने क्रुणाल पंड्या की भूमिका को अहम बताया। उन्होंने कहा, “क्रुणाल एक समझदार और निडर खिलाड़ी हैं, जिनका अनुभव टीम के लिए फायदेमंद रहेगा।” इसके अलावा, युवा स्पिनर सुयश शर्मा की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा, “उनमें प्रतिभा की कोई कमी नहीं, लेकिन हमें धैर्य रखना होगा और उन्हें सीखने का समय देना होगा।” वहीं, स्वप्निल सिंह और लियाम लिविंगस्टोन भी उंगलियां फिरते दिखेंगे।

आईपीएल में बढ़ते स्कोर को लेकर फ्लावर ने कहा, “अब बल्लेबाज ज्यादा ताकतवर और फिट हो रहे हैं, जिससे खेल में पावर-हिटिंग का प्रभाव बढ़ा है। हालांकि, अभी भी तकनीकी रूप से सुलझे खिलाड़ियों जैसे विराट कोहली के लिए जगह बनी हुई है।” उन्होंने आगे कहा, “हमारी टीम चयन में भी शक्ति और आक्रामकता को प्राथमिकता दी गई है। क्रिकेट का यह नया दौर ज्यादा बड़े शॉट्स और हाई-स्कोरिंग मुकाबलों की ओर बढ़ रहा है।”

Related Articles

Latest News